Posts

Showing posts from April, 2018

ऐसे परोसें खाना तो नहीं लेनी पड़ेगी पेन-किलर

Image
आयुर्वेद सदियों से भोजन या अन्न को जीवन के लिए श्रेष्ठ मानता रहा है और हमने यह सुना भी है कि निरोगी तन के लिए निरोगी अन्न भी जरूरी है - और यदि यह प्यार से बनाया,परोसा और खिलाया जाय तो क्या कहने। इसलिए अक्सर घर के खाने में ये सभी गुण बताये गए हैं और अब वैज्ञानिकों की मानें तो अगर भोजन प्यार से बनाया और परोसकर खिलाया जाए तो यह दर्द को भी दूर करने में मददगार होता है। अब वैज्ञानिकों ने ठीक उसी बात को दुहराया है, जिसे सदियों से हमने अपनी दादी-नानी-मां द्वारा रसोई में बनाए गए खाने से प्राप्त किया है। शायद यह हमारी परम्परा और संस्कृति क़ी ही तकनीक रही है, जिसे हमारे पीछे-पीछे आज के वैज्ञानिक विभिन्न शोधों द्वारा पुष्ट कर रहे हैं, आखिर यूं ही नहीं हम एक महान देश की संस्कृति के लोग कहे जाते । तो दर्द से पीडि़त रोगियों को यदि प्यार से बनाकर भोजन खिलाया जाय ,तो वह उसके दर्द को भी दूर करने में सहायक होता है। वैज्ञानिक कर्ट ग्रे का कहना है, कि हमारी भावनाएं इस दुनिया के भौतिक अनुभवों पर अच्छा या बुरा प्रभाव डालती हैं, चलो देर से ही सही अब वैज्ञानिक आयुर्वेद के मूल सिद्धांतों को घुमा फिराकर ही...